बेनीपट्टी(मधुबनी)। मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में हुए विभत्सय घटना सरकार और प्रशासन के संरक्षण के बिना संभव नहीं है। चौंतीस मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना होने के बाद भी प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई थी। पूरे मामले में सरकार की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए। पूर्व विधायक रामशीष यादव ने बेनीपट्टी में हुए राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा। श्री यादव ने कहा कि बालिका गृह में हो रहे मासूम के साथ दुष्कर्म कोई अचानक नहीं हुआ, सरकारी खजाने को एनजीओ के सहयोग से लूटा जा रहा है। सरकार जब एनजीओ को पैसा दे रही थी तो उसे दुष्कर्म होने की बात कैसे नहीं पता चली। जबकि बालिका गृह की जांच कई स्तर पर की जाती है। श्री यादव ने पूरे मामले पर सरकार को घेरते हुए इसकी पूरी सच्चाई से जनता को अवगत कराने की मांग की। वहीं कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर गरीबों के मसीहा लालू यादव के विचारधारा से अवगत कराते हुए राजद से जोड़ने की मुहिम शुरु करने को कहा। वहीं बैठक में आगामी 12 सितंबर को अनुमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए गांव-गांव का दौरा कर कार्यकर्ताओं को सहभागिता कराने पर बल दिया गया। इससे पूर्व राजद कार्यालय में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी व पूर्व सीएम करुणानिधि के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी। बैठक की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर यादव ने किया। वहीं बैठक को विजय कुमार यादव, रामवरण राम, राम विनय प्रधान, विजय चन्द्र राय, उतीम महतो, महमूद रजा, मो. उजाले, भोगेन्द्र यादव, बैधनाथ यादव, शिवलाल सहनी, रामानंद यादव, मुसाफिर यादव, ललित सिंह, बिरजू मुखिया समेत कई नेताओं ने अपने विचार प्रकट किए।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post