बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेड़ पुलिस ने सिनुआरा गांव में छापेमारी कर शराब कारोबारी के घर से विदेशी शराब बरामद किया है। हालांकि, पुलिस के कार्रवाई की भनक पर शराब कारोबारी फरार हो गया। अरेड़ थाना परिसर में प्रेस प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करते हुए पुलिस उपाधीक्षक पुष्कर कुमार ने बताया कि बीती रात सिनुआरा के रुदल कामत एक झोला में नौ बोतल देसी शराब लेकर विशनपुर चौक पर सप्लाई करने के लिए पहुंचा था। जहां पुलिस गश्ती दल को देख कर झाड़ी में शराब की झोली फेंक कर फरार हो गया। पुलिस ने झाड़ी से शराब बरामद कर शक के आधार पर उसके घर पर छापेमारी की तो उसके घर के एक ट्रंक से विदेशी शराब बरामद हुई। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कारोबारी के घर से 750 एमएल की दो बोतल, 375 एमएल की अन्य बोतल बरामद की है। अरेड़ एसएचओ गया सिंह ने बताया कि शराब कारोबारी रुदल कामत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जल्द ही कारोबारी को गिरफ्तार किया जाएगा। मौके पर पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा समेत कई सहायक अवर निरीक्षक मौजूद थे। उधर, दूसरी और हरलाखी के इंडो-नेपाल बॉर्डर के बेलन्योती नदी में पानी अधिक होने के कारण तस्कर जटही पिपरौन मुख्य रास्ते से एसएसबी चेक पोस्ट पर तैनात एसएसबी जवानो को चकमा देकर प्लास्टिक के बोरी में साईकिल पर शराब लेकर बॉर्डर पार करने का प्रयास कर रहे एक तस्कर को पिपरौन एसएसबी कैंप के जवानों ने साईकिल व शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान खिरहर के झिटकी के मोहन ठाकुर के रूप में की गई है। एसएसबी ने उसके पास से करीब पांच दर्जन शराब की बोतल बरामद की है। एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि एसएसबी के द्वारा शराब के साथ तस्कर को सौंप दिए जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।