बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के मेघदूतम के सभागार में प्रभारी एमओ सह अंचलाधिकारी के अध्यक्षता में राशन कार्ड वितरण का शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बेनीपट्टी के करीब 189 लाभुकों को खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत नए राशन कार्ड मुहैया कराए गए। शिविर को संबोधित करते हुए एसडीएम मुकेश रंजन ने कहा कि राशन कार्ड के लिए लोग जागरुकता के अभाव में गलत फार्म जमा कर रहे है। जिसके कारण आवेदन को स्वीकृति नहीं की जाती है। श्री रंजन ने वाजिब लोगों से सही फार्म आरटीपीएस के माध्यम से जमा करने की अपील करते हुए कहा कि राशन कार्ड के लिए तीन प्रकार के फार्म है। प्र्रपत्र(क) के माध्यम से ऐसे लोग फार्म जमा करेंगे, जिनका नाम कभी भी राशन कार्ड में नहीं आया हो। प्रपत्र(ख) वैसे लोग जमा करें, जिनका नाम राशन कार्ड से वंचित हो, लेकिन परिवार के पास राशन कार्ड निर्गत हो। वहीं प्रपत्र (ग) वैसे लोग जमा करें, जो राशन कार्ड में से अपना यूनिट अलग कर राशन कार्ड निर्गत चाहते हो। वहीं एसडीएम ने कहा कि, पूरे अनुमंडल में करीब तीस हजार राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा कराए गए। अधिकांश आवेदन को सही ढंग से नहीं जमा किया गया था। वहीं प्रभारी एमओ सह सीओ श्री सिंह ने वाजिब लोगों को सही फार्म का चयन कर आरटीपीएस के माध्यम से जमा करने को कहा, श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक आवेदन की जल्द ही जांच करा कर राशन कार्ड निर्गत कराया जाएगा। जदयू के शशिभूषण सिंह ने नए लोगों को राशन कार्ड मुहैया कराने पर एसडीएम व प्रभारी सीओ की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार का मुख्य एजेंडा है कि एक भी वाजिब व्यक्ति बिना राशन कार्ड के न हो। सभी को खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत कार्ड मुहैया हो, इस कार्य में स्थानीय अनुमंडल प्रशासन का प्रयास ऐतिहासिक है। इसके लिए दोनों अधिकारी बधाई के पात्र है। उधर, शिविर में आए सभी लाभुकों को एसडीएम ने स्वयं उपस्थित होकर कार्ड मुहैया कराया। मौके पर एडीएसओ सुमन कुमार राय, बीपीआरओ गौतम आनन्द, प्रगतिशील किसान मो. जुबैर, वार्ड महासंघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार झा समेत कई कर्मी मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post