बेनीपट्टी(मधुबनी)। शिवनगर के गयादत भुवनेश्वरी अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को जाने वाली पीसीसी पथ खोखला हो चुकी है। बीते बाढ़ में पथ के नीचे से पानी का प्रवाह होने के कारण पथ के नीचे का सारा मिट्टी निकल चुका है। पथ के नीचे मिट्टी नहीं दी गई तो किसी दिन भारी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। वहीं पथ के धंस जाने से पथ निर्माण में लगे करोड़ों की राशि डूब जाएगी। पथ के धंस जाने से एपीएचसी तक आवाजाही लोगों के लिए सपना हो जाएगा। गत छह माह पूर्व आए बाढ़ में पथ के अंदर से मिट्टी निकल जाने के बावजूद अब तक मिट्टी नहीं डाली जा चुकी है। जबकि पंचायत में भारी पैमाने पर मनरेगा का कार्य संपादित कराई जा रही है। वहीं अधिकारी भी इसके प्रति पूरी तरह से लापरवाह बने हुए है। गौरतलब है कि गयादत भुवनेश्वरी अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण पूर्व सभापति स्व. पंडित ताराकांत झा ने कराई थी। उसका उद्घाटन तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं की थी। स्टेट हाईवे-52 से अस्पताल तक आवाजाही किए जाने को लेकर विभाग की ओर से पीसीसी पथ का निर्माण कराया गया। इस पथ से अस्पताल के लिए चिकित्सक के साथ दवाओं की आपूर्ति कराई जा रही है। ऐसे में पथ के नीचे से मिट्टी खिसक जाने से दुर्घटनाओं से इंकार नहीं किया जा रहा है। पैक्स अध्यक्ष काशीनाथ झा मंगल, मैरिन चीफ इंजीनियर विनोद शंकर झा, प्रभात सिंह, कौशल झा, रमण झा सहित कई लोगों ने बताया कि इस पथ से अस्पताल के लिए पूर्व में वाहन से भी मरीज जाते थे। लेकिन, पथ का नींव कमजोर हो जाने के कारण अब मरीजों को मुख्य सड़क पर ही छोड़ दिया जाता है। जहां से मरीजों को पांव-पैदल जाना पड़ रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पथ के सुरक्षा के लिए वरीय अधिकारी से बात कर कोई योजना से मिट्टीकरण कराया जाएगा।