बेनीपट्टी(मधुबनी)। साहरघाट थाना परिसर में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जहां दर्जनों भूमि विवाद के मामले का निपटारा दोनों पक्षों के मौजूदगी में किया गया। एसडीएम ने कई मामले में मधवापुर सीओ को मापी करा कर भूमि विवाद का निपटारा किए जाने का निर्देश दिया। एसडीएम ने बताया कि सभी थानों में प्रत्येक सप्ताह थाना दिवस का आयोजन कर भूमि विवाद से जुडे़ मसलों को खत्म कराना है।
सभी एसएचओ व सीओ को इस संबंध में पत्राचार किया जा चुका है। श्री रंजन ने कहा कि भूमि विवाद को प्रशासन कभी भी हल्के में नहीं लेती है। वहीं उन्होंने कहा कि भूमि विवाद का अगर मामला हो, तो दोनों पक्षों को मारपीट किए जाने के बजाए संबंधित अधिकारी से मिलना चाहिए। मारपीट किए जाने से किसी भी समस्या का निदान संभव नहीं है। ऐसा करने पर परेशानी बढ़ जाती है। वहीं एसडीपीओ ने एसएचओ साजिद आलम को नियमित रुप से थाना दिवस का प्रचार-प्रसार कर शनिवार को भूमि विवाद के निपटारा के लिए बैठक का आयोजन कराने का निर्देश दिया। वहीं कही से भी भूमि विवाद की आशंका की जानकारी हो तो वैसे माहौल में तुरंत पुलिस को भेज कर कार्रवाई कराने का निर्देश दिया। एसडीपीओ ने उपस्थित लोगों से भी हमेशा संयम से काम लेने की अपील की। साहरघाट पर हुई थाना दिवस की बैठक में करीब तीन दर्जन से अधिक मामले का निष्पादन किया गया। मौके पर मधवापुर के सीओ सुधीर कुमार, पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा समेत भूमि विवाद से जुड़े लोग उपस्थित थे।