बेनीपट्टी(मधुबनी)। हाल के कुछ दिनों से बच्चा चोर और संदिग्ध व्यक्ति के नाम पर कुछ असामाजिक तत्व अफवाह फैला रहे है। इस अफवाह के कारण समाज हिंसक प्रवृति का हो रहा है। लोग बिना मतलब के अनजान व्यक्ति को पिट रहे है। इससे सभ्य समाज की परिकल्पना नहीं कि जा सकती है। इस अफवाह को जागरूकता के बल पर ही समाप्त किया जा सकता है। सभी एसएचओ अपने थाना परिसर में आम लोग, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ अफवाह सतर्कता की बैठक कराए। बुद्धवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में उपस्थित एसएचओ को निर्देशित करते हुए एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा। एसडीपीओ कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट रूप से बैठक करने का निर्देश देते हुए कहा, अफवाह को खत्म करने के लिए सभी एसएचओ ग्राम रक्षा दल के साथ युवा वर्ग के प्रतिनिधियों से भी लोगों को गांव स्तर पर जागरूक कराने का निर्देश दिया। वही एसडीपीओ ने सभी एसएचओ को सीओ के साथ मिलकर माइकिंग करने के साथ गश्ती में तेजी लाने का निर्देश दिया। एसडीपीओ ने बताया कि दो दिन पूर्व पतौना ओपी के रुपौली गांव में कुछ असामाजिक तत्व कुछ लोगों को बच्चा चोर कह कर उससे मारना चाहते थे। पुलिस मौके पर पहुँची तो, मसले की जांच की गई, तो सभी लोग सही पाए गए। एसडीपीओ ने कहा कि अफवाह के कारण उस गांव का माहौल खराब कर दिया गया। हालांकि, एसडीपीओ ने सभी लोगों की जान बचाने के लिए मुखिया समेत कई लोगो के सामूहिक प्रयास की सराहना की। उधर, बैठक में एसडीपीओ ने गत माह के प्रतिवेदित माह के एसआर कांड की जानकारी लेकर समय पर निष्पादन करने का निर्देश दिया। बैठक में एसडीपीओ ने फरार वारंटी को गिरफ्तार करने, कुर्की जब्ती करने, सीमा पर एसएसबी के सहयोग से शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने, बैंक व पंप की सुरक्षा के लिए रोजाना निरीक्षण कराने का निर्देश दिया। बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा, एसएचओ सह पुनि हरेराम साह, अरेड़ एसएचओ गया सिंह, साहरघाट एसएचओ साजिद आलम, खिरहर एसएचओ शैलेश कुमार झा, हरलाखी एसएचओ संजय कुमार, मधवापुर एसएचओ अनिल कुमार, बिस्फी एसएचओ उमेश पासवान, औंसी ओपीध्यक्ष रजनीश कुमार व पतौना ओपीध्यक्ष हनुमान चौधरी मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post