बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस ने सोमवार की देर शाम थाना क्षेत्र के नजरा-असलम चौक के पूल के समीप सात शराबियों को नशे की हालत में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि कल देर शाम अवर निरीक्षक अरुण कुमार संध्या गश्ती कर रहे थे। इसी दौरान असलम चौक के समीप कुछ लोग उल्टी कर रहे थे। जिस पर पुलिस ने संदेह के आधार पर जांच किया, तो सभी शराब के नशे में पाए गए। पुलिस ने शराब के नशे में दरभंगा के बहादुरपुर के मनोज राम, राजन कुमार, विवेक कुमार, नारार के गोपी कुमार, दोनार के अजित कुमार, भेजचक के विजय कुमार व अरेर थाना के कपसिया गांव के पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया। एसएचओ ने बताया कि इस संबंध में अवर निरीक्षक अरुण कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं दूसरी ओर बेनीपट्टी पुलिस ने शाहपुर के फेकु नदाफ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एसएचओ ने बताया कि आरोपी पर बहन के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप है।