बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड संसाधन केन्द्र (बीआरसी) के सभागार में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मीना कुमारी के अध्यक्षता में सीआरसीसी व एचएम की आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए बीईओ ने सभी सीआरसीसी व एचएम को छात्रों की उपस्थिति शत-प्रतिशत करने के साथ सभी छात्रों का खाता खुलवाने का सख्त निर्देश दिया। बीईओ ने कहा कि इसके लिए कैंप का आयोजन कर सभी छात्रों से आवश्यकत कागजात सामूहिक रुप से लेकर बैंक खाता खुलवाएं। इसमें लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं छात्रों की उपस्थिति एवं नामांकित छात्रों की संख्या में असंतोषप्रद पाए जाने की स्थिति में कई एचएम को स्पष्टीकरण किया गया है। बीईओ ने कहा कि कई विद्यालय से शिक्षकों के गायब रहने, एमडीएम में मेन्यू का पालन नहीं किए जाने एवं ंविशेष फल के वितरण में कमी किए जाने की शिकायत विभाग को मिली है। जिस पर स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई तय है। वहीं बीईओ ने बैठक के माध्यम से एक बार फिर वरीय शिक्षक को प्रभार दिए जाने का निर्देश दिया।
बीईओ ने बताया कि आगामी ग्रीष्म अवकाश होने के बाद भी स्कूल खोलें जाएंगे। स्कूल में एचएम के साथ सभी शिक्षकों की उपस्थिति होनी चाहिए। बैठक में बीआरपी अनीसूर रहमान खां, मिथिलेश मिश्रा, एमडीएम प्रभारी सज्जन कुमार, एचएम अजित ठाकुर, राकेश चौधरी, आशीष नारायण झा, मोद कुमार झा, सादिक हुसैन, रेणु देवी, रानी झा, सुरेश चौधरी, अनिल राम, राजकुमार सुमन, कृष्ण कुमार कन्हैया, महेश्वर यादव, मनोज प्रसाद समेत कई एचएम मौजूद थे।