बेनीपट्टी(मधुबनी)। साहरघाट पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में 840 बोतल नेपाली शराब के साथ एक बाईक व कार को जब्त किया है। पुलिस के कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार होने में सफल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार साहरघाट पुलिस बसबरिया चौक के समीप वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान एक बाईक व कार पुलिस को गच्चा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर रामनगर के पास खदेड़ किया तो कार व बाईक सवार मौके से वाहन को छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों की जांच की तो बाईक पर 120 बोतल नेपाली शराब व कार से 720 बोतल नेपाली शराब बरामद की। शराब बरामदगी के बाद साहरघाट एसएचओ साजिद आलम ने इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी। बुद्धवार को थाना परिसर में पर प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि शराब बरामदगी के मामले में प्रथम दृष्टया नवटोली के सुकेश्वर महतो की शिनाख्त की गई है। वहीं दो लोग फरार हुए है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। एसडीपीओ ने बताया कि शराब के तस्करी को पूर्णरुप से खत्म करने के लिए पुलिस हरसंभव कार्रवाई कर रही है। एसडीपीओ ने बताया कि इसको लेकर सीमावर्ती थानों के सभी एसएचओ को विशेष रुप से निर्देश दिया जा चुका है।मौके पर सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार, राजकिशोर पासवान समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।