बेनीपट्टी(मधुबनी)। गत सितंबर में आए प्रलयंकारी बाढ़ में जान गवां चुके मृतकों के परिजनों को शुक्रवार की देर शाम अंचल कार्यालय में दो-दो लाख रुपये के चेक प्रदान किए गए। परिजनों को उक्त चेक प्रधानमंत्री अनुग्रह योजना के तहत दिए गए है। बाढ़ का जायजा लेने आए पीएम ने सभी मृतकों को अनुग्रह योजना से दो-दो लाख देने की घोषणा की थी। इससे पूर्व राज्य सरकार की ओर से मृतक के परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा दिया गया था। शुक्रवार की देर शाम अंचल अधिकारी पुरेन्द्र सिंह व स्थानीय नेताओं के उपस्थिति में चेक वितरण किया। मालूम हो कि गत नौ माह पूर्व आए बाढ़ में बेनीपट्टी अंचल के नौ लोगों की मौत पानी मे डूबने से हो गयी थी। मिली जानकारी के अनुसार माधोपुर गांव के वृजमोहन ठाकुर का पुत्र अंकुश कुमार ठाकुर, बराठपुर के अनिता देवी की पुत्री रोशनी कुमारी, शाहपुर के राजन खतबे का पुत्र राजीव कुमार, मेघवन के रूदल शर्मा की पुत्री आशा कुमारी, पाली गोठ के महादेव ठाकुर का पुत्र लाल सिंह ठाकुर, करहारा के नवल यादव के पुत्र राजेश यादव, सोहरौल के उमेश यादव का पुत्र दिलखुश यादव, लदौत गांव के श्रवण ठाकुर का बेटा अमन कुमार व चंद्रकला देवी का पुत्र विकास कुमार की मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों को चेक वितरण के दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, राजद नेता संतोष कुमार भारती, ललित कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।