बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेड़ थाना क्षेत्र के कुशमौल गांव के दुर्गा मंदिर के समीप पुलिया पर शनिवार की देर शाम जलावन लदे टै्रक्टर के पलटने से एक मजदूर रामएकबाल राम (35) की मौत घटनास्थल हो गई। परिजनों ने द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। परिजन ने इस घटना के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताते हुए प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है। मिली जानकारी के अनुसार अकुली गांव के मृतक ट्रैक्टर के इंजन पर बैठकर कुशमौल के आरा मशीन पर जलावन लेकर जा रहा था। इसी दौरान पुलिया के समीप टै्रक्टर के असंतुलित होने के कारण पलट गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान चालक फरार हो गया। उधर, मजदूर के मौत होने पर मृतक के घर में कोहराम मच गया है
। एसएचओ गया सिंह ने बताया कि मृतक के परिजन की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।