बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मकिया पूल के समीप बुधवार को ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी कर हजारों रुपये के दवा जब्त की है। तीन सदस्यीय छापेमारी टीम का लीड बेनीपट्टी के औषधि निरीक्षक श्रीधर नारायण कर रहे थे। औषधि निरीक्षक श्री नारायण ने बताया कि मकिया पूल के समीप अवैध रुप से दवा बिक्री करने की सूचना पर छापेमारी की गई। दुकानदार फरार पाए गए। वही बताया गया कि उक्त दवा की दुकान अजय कुमार पांडेय की थी। मिली जानकारी के अनुसार औषधि निरीक्षक की छापेमारी दल ने उक्त दुकान से करीब 30 हजार की 55 प्रकार के दवा जब्त की है। समाचार प्रेषण के वक्त छापेमारी टीम थाना पर दवा की जब्ती सूची तैयार करने में लगी थी। छापेमारी टीम में मजिस्ट्रेट सह कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, जयनगर के ड्रग इंस्पेक्टर मो.वसीम अख्तर व सदर के ड्रग इंस्पेक्टर मनोज कुमार दास मौजूद थे। विधि-व्यवस्था संधारण के लिए एसडीएम के निर्देश पर बेनीपट्टी थाना के सहायक अवर निरीक्षक अरुण कुमार थे।