बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के ब्रह्मपुरा पंचायत के मुखिया अजित पासवान इन दिनों महादलित के बच्चों को सरकारी स्कूल से जोड़ने की मुहिम शुरु की है। मुखिया वैसे मुहल्लों में घुम-घुमकर शिक्षा से वंचित बच्चों के साथ उसके माता-पिता को शिक्षा का महत्व समझा कर स्कूल से जोड़ने का कार्य कर रहे है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। बुद्धवार को मुखिया श्री पासवान ने पंचायत के वार्ड न0-01 के महादलित बस्ती के सोनू सदा, आरती कुमारी, चंदन सदा, मालती कुमारी, अमरेश सदा, प्रिया कुमारी समेत करीब चार दर्जन से अधिक बच्चों को वार्ड में संचालित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में नामांकित कराया। वहीं मुखिया बच्चों के साथ कई घंटे रहकर शिक्षा के मूल को समझाने का प्रयास किया। मुखिया के इस प्रयास से पंचायत के अन्य महादलित बस्तियों में भी शिक्षा ग्रहण करने के प्रति ललक देखी जा रही है। मुखिया श्री पासवान ने बताया कि पंचायत के सभी महादलित बच्चों को विद्यालय से जोड़ कर शिक्षा के प्रति ललक पैदा करने के लिए वे लगातार प्रयासरत रहेंगे। मुखिया ने बताया कि समाज के शोषित व वंचित समाज के लोग जब तक शिक्षा ग्रहण नहीं करेंगे, तब तक उनका समुचित विकास संभव नहीं है।
आज के दौर में शिक्षा के बिना विकास करना असंभव है। गौरतलब है कि मुखिया श्री पासवान लगातार पंचायत के विकास के लिए प्रयासरत रहते है। मौके पर वार्ड सदस्य सुनीता देवी, लीला देवी, लखन कामत, रामवतार पासवान, राजू मंडल शामिल थे।