बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के पश्चिमी क्षेत्र के महाराजी बांध के मरम्मती में किसानों के खेत से मिट्टी ली जा रही है। जिससे किसान आक्रोशित हो रहे है। किसानों ने बताया कि बांध की मरम्मती में खेत से पर्याप्त मात्रा से अधिक मिट्टी ली जा रही है। खेत के किनारे मिट्टी काट लेने के कारण खेत गहरा हो रहा है। वहीं खेत की उर्वरा शक्ति कमजोर की जा रही है। पाली के गोविन्द झा, खोभारी चौधरी समेत कई किसानों ने बताया कि संबेदक की ओर से अधिक मिट्टी ली जा रही है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि बांध की मरम्मती में इस तरह की अनियमितता की जा रही है, कि मानसून का पानी आते ही बांध कमजोर हो जाएगा। जगह-जगह बांध को कमजोर किया जा रहा है। बता दें कि बेनीपट्टी के करहारा, मेघवन व पाली में जमींदारी बांध का मरम्मती इन दिनों करोड़ों की राशि से किया जा रहा है। बांध मरम्मती के दौरान संबेदक के नहीं रहने से मनमानी की जा रही है। सूत्रों की माने तो बांध की मरम्मती में कुछ जनप्रतिनिधि भी अपना हित साध रहे है। जिसके कारण बांध की सही मरम्मती नहीं किया जा रहा है। उधर किसान के खेत से मिट्टी अनवरत काटे जाने पर किसानों ने जल्द ही आन्दोलन किए जाने की चेतावनी दी है। सूत्रों की माने तो बांध मरम्मत के नाम पर सरकारी जमीन से भी मिट्टी काटी जा रही है। संबेदक चेतक सिंह ने दूरभाष पर बताया कि स्टीमेट में बांध के बगल से ही मिट्टी काटने का प्रावधान है। इसलिए, बांध के बगल से मिट्टी ली जा रही है। उधर सीओ पुरेन्द्र कुमार सिंह ने राजस्व कर्मचारी से बांध की मरम्मती संबंधी रिपोर्ट तलब की है।