बेनीपट्टी(मधुबनी)। वर्षों पूर्व निर्मित उपकारा भवन के उद्घाटन की उम्मीद एक बार फिर जग गई है। सोमवार को मुजफ्फरपुर के केन्द्रीय कारा अधीक्षक समेत कई अधिकारियों ने उपकारा भवन का जायजा लिया। अधिकारियों ने उपकारा कर्मियों के आवासीय भवन, बैरक, सर्वर कक्ष, अस्पताल वार्ड, जुबेनाईल वार्ड, महिला वार्ड समेत सुरक्षा दिवार का जायजा लिया। मुजफ्फरपुर के केन्द्रीय कारा अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार ने भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा दिवार को तीन फीट और उंचा करने का निर्देश देते हुए कहा कि उपकारा भवन का निर्माण तो सही हुआ है, लेकिन उपकारा भवन के सभी वार्डो का बिजली उपकरण बर्बाद हो चुका है।
पेयजल की सुविधा नहीं दी गई है। जांच टीम में शामिल मधुबनी के रामपट्टी कारा के अधीक्षक सह स्थापना उपसमाहर्ता डा. राजेश्वर प्रसाद, जेलर दिनेश कुमार ठाकुर, बेनीपट्टी एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने सुरक्षा के लिहाज से सभी वार्डों का जायजा लेकर बताया कि अस्पताल में 10 बेड की सुविधा बहाल करने की संभावना है। वार्ड में एड्स व टीवी वार्ड को अलग-अलग करने का निर्देश दिया गया है। सभी वार्डों में बिजली की सुविधा देने एवं पीएचईडी विभाग से पेयजल की सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया गया है। जांच टीम के अधिकारियों ने सभी वार्डो की विशेष मरम्मति करने की आवश्यकता बताई है।
मौके पर अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह, भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रविन्द्र कुमार रवि, जेई रामभजन प्रसाद समेत कई अधिकारी मौजूद थे।