बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना हाजत से चौकीदार को चकमा देकर फरार हुए शराब कारोबारी का अब तक पुलिस तलाश नहीं कर पायी है। पुलिस देर रात तक कारोबारी के भागने के संभावित जगहों पर छापेमारी करती रही, लेकिन कारोबारी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। सूत्रों की माने तो पुलिस के भय से शराब कारोबारी नेपाल भाग चुका है। उधर, एसडीपीओ ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने को लेकर एसपी से अनुशंसा कर दी है।
सूत्रों की माने तो पुलिस उपाधीक्षक ने हाजत के सुरक्षा के लिए तैनात चौकीदार राजेन्द्र पासवान एवं ओडी ऑफिसर सहायक अवर निरीक्षक उदय कुमार के निलंबन करने के लिए अनुशंसा की गई है। वहीं सिरिस्ता में गलत तरीके से मुंशी के पद पर कब्जा जमाए चौकीदार चन्द्रशेखर पासवान को तत्काल सिरिस्ता कार्य से हटाकर सूचना संग्रह के लिए क्षेत्र में भेजे जाने का निर्देश एसएचओ को दिया गया है। हालांकि, सोमवार की देर शाम तक सिरिस्ता में चौकीदार जमे हुए थे। गौरतलब है कि शनिवार की दोपहर थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुभाष मिश्रा ने गुप्त सूचना के आधार पर गम्हरिया गांव में छापेमारी कर कारोबारी मो. मोफिज को तीन बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना हाजत में बंद कर दिया था। देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उक्त शराब कारोबारी वृद्ध चौकीदार को झांसा देकर हाजत से फरार हो गया। आरोपी के भाग जाने पर थाना पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने शिथिलता बरतते हुए देर से अन्य अधिकारियों को सूचना दी।
जिसके कारण कारोबारी दूर तलक भागने में सफल हो गया। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि मामले में वरीय अधिकारी के हर निर्देश का पालन किया जाएगा।