बेनीपट्टी(मधुबनी)। साहरघाट थाना क्षेत्र के त्रिमुहान-विशनपुर डीकेबीएम पथ पर बीती रात बस के ठोकर से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं दुर्घटना में दो अन्य युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जिसे इलाज के लिए देर रात ही मधुबनी रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार विशनपुर के उमेश मंडल का पुत्र संतोष कुमार मंडल (32) गांव के ही जुगुतु मंडल के पुत्र रौशन मंडल व सुजीत मंडल के साथ बाईक पर कही जा रहा था। जहां बारात लेकर जा रही बस के ठोकर से संतोष कुमार मंडल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं दोनों युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए। उधर दुर्घटना की जानकारी मिलते ही साहरघाट एसएचओ साजिद आलम मौके पर पहुंच कर शव को कब्जें में लेकर दोनों गंभीर रुप से जख्मी युवक को बेनीपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक डा. एसएन झा ने दोनों युवक को प्राथमिक उपचार कर मधुबनी रेफर कर दिया। बस से ठोकर लग कर युवक की मौत होते ही बस चालक व खलासी मौके से फरार हो गया। उधर, दुर्घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुख्य पथ को जाम कर घंटो प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ लोगों ने बस के शीशा को क्षतिग्रस्त कर दिया। देर रात करीब दो बजे प्रखंड विकास पदाधिकारी एसएस राय के द्वारा सरकारी मुआवजा दिए जाने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया। वहीं देर रात एसडीएम मुकेश रंजन व एसडीपीओ पुष्कर कुमार पीएचसी पहुंच कर जख्मी के हालत का जायजा लेकर बेहतर इलाज के लिए प्रयास करने का निर्देश चिकित्सक को दिया। साहरघाट थाना के एसएचओ साजिद आलम ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं मधवापुर अंचल पदाधिकारी ने मुआवजा के लिए वरीय अधिकारी को पत्राचार कर दिया है।