बेनीपट्टी(मधुबनी)। जल संसाधन विभाग की ओर से प्रखंड के करहारा, पाली व मेघवन में कराए गए जमींदारी बांध की मरम्मती में बालू युक्त मिट्टी के उपयोग करने से कई गांव के सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह् लग गया है।
मिली जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से करीब चार करोड़ दस लाख की लागत से जमींदारी बांध की मरम्मती करनी थी। स्थानीय लोगों की माने तो बांध की मरम्मती में संबेदक की ओर से खुलेआम अनियमितता की गई है। धौंस नदी के पेट को काट कर बालू से बांध की मरम्मती कर दी गई है। वहीं करहारा गांव में धौंस नदी को नया स्वरुप दे दिया गया है। जिससे बाढ़ के समय गांव में पानी जाना तय माना जा रहा है। प्रखंड उप प्रमुख अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि, बांध के मरम्मती को मजाक बना दिया गया है। किसानों के खेत से उपजाउ मिट्टी काट दिए जाने की जानकारी मिली है। वहीं सीपीआई के अंचल मंत्री सह पंचायत समिति सदस्य आनन्द कुमार झा ने कहा कि जब प्रखंड के पश्चिमी भाग बाढ़ के प्रकोप में फंस जाता है, तब प्रशासन एड़ी-चोटी करता है। लेकिन, अभी बांध के निर्माण में भारी अनियमितता की जा रही है तो प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। श्री झा ने कहा कि पाली व करहारा के बांध मरम्मती में जमकर अनियमितता की गई है। संबेदक के कर्मी न तो स्थल पर रहते है, न ही योजना संबंधी बोर्ड लटकाई गई है, जिससे साफ है कि योजना के नाम पर लूट की जा रही है। बांध मरम्मती में अनियमितता पर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो इस पर आन्दोलन खड़ा किया जाएगा। वहीं बसैठ के छोटू चौधरी ने कहा कि उन्होंने कई बार बांध की मरम्मती देखी है, लेकिन, इस प्रकार का घटिया बांध मरम्मती अब देखने को मिल रही है। श्री चौधरी ने बालू युक्त बांध पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब नदी के पेट से ही बालू युक्त मिट्टी काटकर बांध पर डालनी थी तो विभाग करोड़ों रुपये किस बात के खर्च कर रही है। श्री चौधरी ने पूरे बांध की मरम्मती की निष्पक्षतापूर्वक जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाने की मांग की है।
इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीएम मुकेश रंजन ने बताया कि जमींदारी बांध में बालू का प्रयोग करने की शिकायत पर जांच की गई है। जिलाधिकारी को सभी बिंदूओं पर रिपोर्ट भेज दी गई है। कार्रवाई संबंधी निर्देश मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।