बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के शाहपुर पंचायत के शिवनगर गांव में आयोजित पांच दिवसीय महावीरी झंडोत्सव के सफल आयोजन के लिए कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। कलश शोभा यात्रा को धार्मिंक रुप से आकर्षक बनाने के लिए झंडा महोत्सव कमिटी की ओर से 211 कन्याओं के साथ पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चार कराए जाने की व्यवस्था की गई थी। कलशधात्रियों ने पूजा स्थल से कलश लेकर बाबा गाण्डीवेश्वर नाथ महादेव मंदिर तक कलश शोभा यात्रा निकाली। कलश यात्रा में शामिल लोग पूरे उत्साह के साथ इस दौरान भगवान श्रीराम व हनुमान की जयकारा लगाते हुए पूरे गांव का भ्रमण कर पूजा स्थल तक पहुंचे। आयोजकों ने बताया कि पांच दिवसीय महावीरी झंडोत्सव आगामी 15 अप्रैल तक मनाई जाएगी। जहां लोगो के लिए आकर्षक मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें तरह-तरह के झूले व अन्य सामानों के स्टॉल लगाए जाएंगे। वहीं शाहपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष काशीनाथ झा मंगल ने बताया कि पूरे महावीरी झंडोत्सव के सफल आयोजन एवं धार्मिंक वातावरण बनाने के लिए पंडितों की टोली के द्वारा भजन-कीर्तन, सुंदरकांड का प्रवचन, हनुमान की वीर गाथा एवं चालीस का पाठन कराया जाएगा। वहीं सुबह-शाम विशेष आरती एवं पूजा की व्यवस्था कराई गई है। शांतिपूर्ण तरीके से कलश यात्रा को संपन्न कराने के लिए विनोद सदा, टीप्पू झा, माधव झा, कौशल कुमार झा, पुरन साफी समेत कई सदस्य जुटे हुए थे। उधर शिवनगर में महावीरी झंडोत्सव को लेकर पूरे गांव में भक्तिमय माहौल कायम हो गया है। दूर-दराज से श्रद्धालु झंडोत्सव में पहुंच रहे है।