बेनीपट्टी(मधुबनी)। खाद्यान्न वितरण में किसी प्रकार की कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई कर रिपोर्ट समय पर समर्पित करें, लाभुकों को समय पर खाद्यान्न मिले, इसके लिए सभी एमओ रोजाना डीलरों की दूकानों का औचक निरीक्षण करें। अन्यथा कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। एसडीएम मुकेश रंजन ने मंगलवार की देर शाम कार्यालय प्रकोष्ठ में आपूर्ति को सुचारु रुप से चलाने के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के साथ बैठक करते हुए कहा। एसडीएम ने एक सप्ताह के अंदर अपात्र लाभुकों को नोटिस कर कार्ड को रद्द करने का प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही नहीं बरतें। सरकार वाजिब लाभुकों को खाद्यान्न देने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं एसडीएम ने सभी एमओ को फुड कैलेंडर का पालन कराने का निर्देश देते हुए कहा कि समय पर लाभुकों को खाद्यान्न मिले, इसके लिए सभी एमओ समय पर डीलर से खाद्यान्न का उठाव कराएं। एसडीएम ने खाद्यान्न की आपूर्ति कराने वाले संबेदकों को प्रत्येक माह के बीस तक खाद्यान्न गोदाम तक पहुंचाने का निर्देश दिया। वहीं एसडीएम ने आरटीपीएस के माध्यम से जमा कराए गए नए राशन कार्ड की समीक्षा कर सभी डीलरों के माध्यम से राशन कार्ड एवं आधार कार्ड से लिकिंग में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया। कार्डधारियों की सूची हर हाल में जमा लेने का निर्देश देते हुए कहा कि जो भी डीलर सूची नहीं दे रहे है, वैसे डीलरों को कारणपृच्छा नोटिस जारी करें। एसडीएम ने बताया कि लाभुकों को सुगमतापूर्वक खाद्यान्न मिले। समय पर मिले एवं सरकारी दरों पर प्राप्त हो, इसके लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। वहीं सभी एमओ को लाभुकों की ओर से की गई शिकायतों का त्वरीत निपटारा कर जानकारी प्रतिवेदन के माध्यम से देने का निर्देश दिया। बैठक में एडीएसओ अशोक कुमार, प्रभारी एमओ सह सीओ पुरेन्द्र कुमार सिंह, एमओ सह मधवापुर बीडीओ एसएस राय, कार्यपालक सहायक समेत कई कर्मी मौजूद थे।