बेनीपट्टी(मधुबनी)। लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय का निर्माण कराए लाभुकों ने शुक्रवार को प्रखंड परिसर में हंगामा किया। इस दौरान बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने प्रखंड समनव्यक सुरेन्द्र प्रधान के समक्ष हंगामा कर बदसलूकी कर प्रखंड परिसर में मुख्य द्वार के समीप ले गया। लाभुकों का कहना है कि सुरेन्द्र प्रधान को कई बार भुगतान संबंधी आवेदन दिया गया, लेकिन हर बार आवेदन गुम होने की बात कहकर टालमटोल करता रहा। लोगों ने बताया कि सीएम के धकजरी आगमन से पूर्व प्रशासन के आश्वासन पर वार्ड न0-06 में करीब 46 शौचालय का निर्माण कराया गया। लेकिन निर्माण कराए गए कुछ लोगों को छोड़ कर किसी अन्य लाभुकों को अनुदान की राशि नहीं दी गई है।
उधर कुछ लोगों ने दबे जुबान पर सुरेन्द्र प्रधान पर भुगतान के एवज में पैसे की मांग करने की बात कही। उधर प्रखंड में अचानक भगदड़ मचते ही अफरातफरी मच गई। सुरेन्द्र प्रधान के द्वारा बदसलूकी जानकारी बीडीओ को दी गई। बीडीओ ने प्रखंड कर्मियों से बात कर सुरेन्द्र प्रधान को आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। इधर बुद्धिजीवियों
के पहल पर आरोपियों ने सुरेन्द्र प्रधान से किए बदसलूकी के लिए माफी मांग ली। उपरांत मामला समाप्त हुआ। बीडीओ ने बताया कि मामले में दूसरे पक्ष ने बिना शर्त माफी मांग ली। मामले को बेवजह तूल देना सही नहीं होगा।