बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के महमदपुर पंचायत के ईंट-भठ्ठा के समीप शुक्रवार को किसान सलाहकार प्रदीप कुमार दास ने विभागीय दिशा-निर्देश पर गेंहू की फसल की क्रॉप कटिंग कराई। किसान सलाहकार ने बताया कि क्रॉप कटिंग कराए किसानों को ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लाभ दिए जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार किसान सलाहकार ने महमदपुर गांव के किसान सुभाष कुमार झा के प्लॉट ,
जिसका खेसरा संख्या-691 था। सुबह दो मजदूरों के साथ मापी कराकर क्रॉप कटिंग कराई। किसान सलाहकार ने बताया कि दस गुणा पांच के रेंज में क्रॉप कटिंग कराई गई है। जिसमें औसतन करीब 14 किलो हरा दाना का वजन किया गया है। उधर प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्राणनाथ सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ देने के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में विभाग के द्वारा क्रॉप कटिंग कराए जाने का निर्देश दिया गया है। हर पंचायत में चार किसानों के क्रॉप कटिंग का भार किसान सलाहकार एवं एक किसान का भार सुपरवाईजर को दिया गया है। बीएओ ने बताया कि आगामी 25 अप्रैल तक हर हाल में लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। बीएओ ने बताया कि हर पंचायत के लिए किसानों का चयन करीब पूरा कर लिया गया है।