बेनीपट्टी(मधुबनी)। केन्द्र की राजग सरकार व बिहार की एनडीए सरकार हर मोर्चे पर देश व राज्य का विकास कर रही है। विकास के कई आयाम जोड़े जा रहे है। पूरे विश्व में मधुबनी पेंटिंग की धूम है। जिसको लेकर बिहार सरकार इस कला को घर-घर पहुंचाने में जुटी हुई है। मधुबनी जिले के सौराठ में 27 करोड़ 48 लाख 58 हजार 200 की लागत से मिथिला चित्र कला संस्थान एवं 13 करोड़ 26 लाख 300 रूपये की लागत से मिथिला ललित संग्रहालय का निर्माण कराया जाएगा। सूबे के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने ये बातें बनकट्टा के भाजपा नेता मदन कुमार कर्ण के आवासीय परिसर पर प्रेस वार्त्ता करते हुए कहा। मंत्री श्री झा ने कहा कि योजनाओं को पूर्ण करने के लिए कैबिनेट से स्वीकृति मिल गई है। मंत्री श्री झा ने कहा कि यह संस्थान मिथिला, लोक कला, अध्ययन, शोध, अभिलेखीकरण, प्रदर्शन, पोषण एवं प्रचार-प्रसार के लिए कार्य करेगा। इसके तहत सिक्की- कला, मिथिला पेंटिंग पर शोध होगा। मिथिला ललित संग्रहालय की निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई हैं। सौराठ में मिथिला चित्रकला संस्थान एवं मिथिला ललित संग्रहालय की निर्माण जल्द शुरू होगी। श्री झा ने विभागीय मंत्री होने के नाते जानकारी देते हुए कहा कि हर घर शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए पीएचईडी विभाग तत्परता से कार्य कर रही है। बेनीपट्टी एवं कलुआही में हर घर नल का जल मुहैया कराने के लिए दो करोड़ 22 लाख रूपये स्वीकृति की गई है। मंत्री झा ने कहा कि उक्त राशि से जलमीनार का जीर्णोद्धार के साथ पाईप जोड़ कर हर घर में एक नल लगाया जाएगा। लोगों को निःशुल्क पानी मुहैया कराई जाएगी। पीएचईडी मंत्री श्री झा ने कहा कि बेनीपट्टी के शिवनगर में 48 लाख 78 हजार 700 रूपये, बसैठ में 73 लाख एक हजार 300 रूपये, कलुआही में 68 लाख 76 हजार, बेनीपट्टी में 32 लाख 16 हजार रूपये की लागत से हर घर में नल से जल पहुंचाने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रंधीर ठाकुर, प्रो. मदन कुमार कर्ण, बसंत ठाकुर, भास्कर चौधरी, विमल कुमार झा समेत कई लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post