बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिजली का जर्जर तार को बदलने एवं गांव में पोलिंग कराने की मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे अरेड़ दुर्गामंदिर के समीप ग्रामीणों ने एसएच-52 पथ को जाम कर यातायाता पूरी तरह से ठप कर दिया। जाम कर रहे युवकों को कहना था, कि जब विभाग हर उपभोक्ताओं से बिल मद में राजस्व वसूली कर रही है तो उपभोक्ताओं को सुरक्षित आपूर्ति क्यूं नहीं दी जा रही है। जामकर्ता गुरुवार की देर शाम 33 केवी तार के चपेट में आने से मोनू कुमार(12) के बुरी तरह से जख्मी होने से भी नाराज थे। लोगों को कहना था कि कल शाम ग्रामीण पहल नहीं करते तो मोनू कुमार की जान नहीं बचायी जा सकती थी। उधर जाम की सूचना मिलते ही अरेड़ एसएचओ गया सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर जाम कर रहे युवकों से बात कर जाम हटाने की अपील की तो जाम पर बैठे युवकों ने सिविल अधिकारी अथवा बिजली विभाग के जेई को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। उधर एसएचओ के द्वारा जानकारी देने पर सीओ पुरेन्द्र कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। बावजूद जामकर्ता टस से मस नहीं हुए। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एलटी/एसटी तार टेलिफोन के पोल पर टांगा गया है। वहीं बघार में इस कदर तार झूका हुआ है कि आदमी सही ढंग से पैदल चले तो मौत तय है। ग्रामीण तत्काल अरेड़ के दुर्गामंदिर से बेलौंजा तक बिजली के जर्जर तार बदलने की मांग पर अड़े हुए थे। उधर जिला के बैठक में जा रहे एसडीएम मुकेश रंजन ने अरेड़ पहुंच कर जामकर्ताओं ने जल्द ही जर्जर तार को बदलने के आश्वासन देकर करीब छह घंटे से लगी जाम को हटाया। उधर स्टेट हाईवे के घंटो जाम से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई स्कूल बस नहीं आ पाई तो वहीं दरभंगा-पटना जाने वाले यात्रियों को काफी समस्याएं हुई।