बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के मेघवन मालिकान स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा अधिकारियों का कम विद्यालय प्रभारी का मनमानी अधिक चल रहा है। शिक्षा विभाग के तमाम निर्देश धरातल पर दम तोड़ रहा है। स्थिति इतनी खराब है कि मीडिया कर्मी के स्कूल पहुंचते ही स्कूली छात्रों ने चुप्पी की मजबूरी जंजीर तोड़ स्कूल पर कई तोहमत जड़ दिए। छात्रों ने बताया कि स्कूल में प्रतिनियुक्त पति-पत्नी शिक्षक है। दोनों मनमानी कर रही है। छात्रों ने बताया कि जुम्मे को स्कूल में अंडा व फल देने का विभागीय प्रावधान है, लेकिन शुरुआती दिनों के बाद अब तक न तो स्कूल में अंडा दिया जा रहा है, ओर न ही फल। एमडीएम योजना में भारी अनियमितता की जा रही है। छात्रों के शिकायत का सत्यापन के लिए बुद्धवार के मेन्यू चार्ट पर नजर डालते हुए किचेन शेड पहुंच रसोईया को खिचड़ी दिखाने का आग्रह किया। कई आग्रह के बाद जब बर्तन में खिचड़ी व चोखा देखा तो सन्न रह गया। खिचड़ी में न तो दाल पाई गयी, ओर न ही हल्दी। वहीं चोखा में आलू व प्याज के कुछ अंश पाए गए। पूछने पर रसोईया ने बताया कि आज ही तेल खत्म हो गया था। जिसके कारण छोंक नहीं दे सकी। इसी बीच स्कूल की दूसरी शिक्षक रसोईयां को चुप्पी साधने की इशारा कर रही थी। खिचड़ी में दाल ओर न ही चोखा में तेल होने के संबंध में जब छात्रों से पूछा तो छात्रों ने मासूमियत के साथ जवाब दिया, क्या करें सर, नहीं खाएंगे तो भूखे ही पढ़ना होगा। पूछने पर ग्रामीण महिलाओं ने भी स्कूल के प्रभारी की शिकायत करने लगे। गौरतलब है कि मेघवन के मालिकाना स्थित संचालित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में फिलहाल एक सौ बारह छात्रों के नामांकन होने की जानकारी दी गयी। उपस्थिति पंजी के संबंध में पूछा गया तो सहायक शिक्षिका ने बताया कि प्रभारी सभी पंजी को आलमारी में रख कर बैठक के लिए निकल गए है। इस संबंध में एमडीएम प्रभारी सज्जन कुमार ने बताया कि एमडीएम के संचालन में कोताही बरतने पर प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं एमडीएम प्रभारी ने बताया कि जल्द ही उक्त विद्यालय का औचक निरीक्षण किया जाएगा। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार ने बताया कि विद्यालय में इस प्रकार के अनियमितता सहन नहीं की जाएगी। बीईओ से बात कर जल्द ही स्कूल का निरीक्षण कराए जाने का निर्देश दिया जाएगा। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।