बेनीपट्टी(मधुबनी)। कपसिया चौक पर करीब पंद्रह वर्ष पूर्व जिप कोष से निर्मित भवन मरम्मत व देखरेख के अभाव में खंडहर बन गया है। खंडहरनूमा भवन में स्थानीय लोग कब्जा कर मवेशी का चारा तो कुछ लोग जेनरेटर रखने के रुप में प्रयोग कर रहे है। या यूं कहे तो पूरा भवन अतिक्रमणकारियों के कब्जें में पड़ चुका है। भवन के निर्माण के समय में संबेदक की ओर से की गई भारी अनियमितताओं के कारण भवन के छत से रॉड खुलकर बाहर आ चुका है। जो अनियमितता किए जाने की गवाही दे रहा है। वहीं सभी भवन के छज्जा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। स्थानीय लोगों की माने तो उक्त भवन को तोड़कर नए सिरे से भवन का निर्माण कराया जाए, तो किराया मद में काफी राशि आएगी। परंतु उक्त भवन को न तो जनहित में तोड़ा जा रहा है, ओर  न ही उसके स्थल पर नया भवन निर्माण कराने की पहल की जा रही है। मुखिया मो. अब्दुल मालिक, पैक्स अध्यक्ष राजीव झा समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि ये भवन करीब 2001 के बाद स्थानीय जिला परिषद् के आग्रह पर जिप की ओर से निर्माण कराया गया। निर्माण के समय सभी कमरों को किराया पर लगाने की जानकारी दी गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि चुनिंदा लोगों को कमरा आवंटन किए जाने के बाद कुछ ही वर्षों के बाद इसकी सुध तक नहीं ली गई। एक भी कमरा का समय पर न तो रंग-रोगन कराया गया, न ही किसी कमरों के क्षतिग्रस्त भागों का मरम्मत कराया गया। जिसके कारण आज सभी भवन खतरनाक जोन में चला गया है। भवन कब जमींदोज हो जाए, कहना मुश्किल है। गौरतलब है कि उक्त समय में करीब लाखों की लागत से करीब दस कमरों का निर्माण कराया गया। जो कपसिया चौक से पूर्वी भाग में अवस्थित है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अविलंब ऐसे भवन को तोड़ कर नए भवन का निर्माण कराने की मांग की है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post