बेनीपट्टी(मधुबनी)। होली पर्व को देखते हुए शराब तस्करों ने भारी मात्रा में सीमा पार से शराब की तस्करी की। हालांकि पुलिस व एसएसबी ने कई तस्करों को शराब के साथ धर-दबोचा। परंतु, सूत्रों की माने तो कड़ी गश्ती के बाद भी शराब की तस्करी भारी पैमाने पर की गयी। अनुमंडल के हरलाखी में भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई। वहीं कई तस्कर गिरफ्तार किए गये। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात शराब व बाइक के साथ हरलाखी थाना के फुलहर गांव के सत्यनारायण साह को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक अन्य सहयोगी की पहचान सोमन कुमार साह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात खिरहर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की दो शराब तस्कर बाइक पर नेपाल से शराब लेकर रैमा गांव के रास्ते सोनई गांव के तरफ जा रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा व एएसआई जय जय राम कुंवर पुलिस बल के साथ मंगरहठा गांव में बाईक सवार को जाल में फांसने का इंतजार करने लगे। पुलिस जीप को देख दोनों तस्कर बाइक व शराब छोड़कर मौके से भागने का प्रयास किया। पुलिस बल के सहयोग से एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दूसरी ओर होली के दिन बौरहर चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। तस्कर बाइक लेकर भागने में सफल रहा। तस्कर की पहचान बेनीपट्टी थाना के खनुआं टोल के जुगेश्वर महतो के रूप में की गई है। वहीं फरार सहयोगी की पहचान गांव के ही श्याम महतो के रुप में की गयी है।