बेनीपट्टी (मधुबनी)। पटना उच्च न्यायालय के निरीक्षी न्यायमूर्ति नीलू अग्रवाल से रविवार को बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया। निरीक्षी न्यायमूर्ति ने बेनीपट्टी के एसीजेएम कोर्ट, एसडीजेएम कोर्ट के साथ अन्य कोर्ट का निरीक्षण कर न्यायाधीश व कोर्ट कर्मियों के लिए निर्माण हो रहे आवासीय भवन के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षी न्यायमूर्ति नीलू अग्रवाल ने कहा कि बेनीपट्टी अनुमंडल धार्मिंक दृष्टिकोण से अग्रसर है। यहां की धरती विद्वानों की धरती रही है। जहां से कई नामी विद्वान विश्व पटल पर आए है। इससे पूर्व निरीक्षी न्यायमूर्ति नीलू अग्रवाल कड़ी सुरक्षा के बीच छिन्नमस्तिका उच्चैठ भगवती स्थल पहुंच कर मत्था टेक आशिर्वाद प्राप्त किया। उपरांत न्यायमूर्ति ने बेनीपट्टी अनुमंडल पहुंच कोर्ट का निरीक्षण किया। कोर्ट पहुंचने पर एसीजेएम वीरेन्द्र कुमार चौबे ने निरीक्षी न्यायमूर्ति को मिथिला पेंटिंग व पाग-दोपट्टा देकर मिथिला के रीति-रिवाज के अनुसार स्वागत किया। मौके पर एसडीजेएम सुशील त्रिपाठी, न्यायिक दंडाधिकारी सह न्यायाधीश अमित कुमार तिवारी, न्यायाधीश पुष्पम किशोर, एसडीएम मुकेश रंजन, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, अरेड़ एसएचओ गया सिंह , बेनीपट्टी थाना के सहायक अवर निरीक्षक रामप्रवेश राय समेत कई कोर्ट कर्मी मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post