बेनीपट्टी(मधुबनी)। खिरहर थाना क्षेत्र के हिसार चौक पर स्टेट बैंक का सीएसपी का संचालन कर रहे राजेश कुमार के साथ हुई लाखों की लूट मामले का पुलिस अब तक उद्भेदन नहीं कर पायी है। पुलिस लूट की प्राथमिकी दर्ज कर संभावित अपराधियों के गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया है। उधर मंगलवार की देर शाम सीएसपी संचालक राजेश कुमार ने दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एक लाख पैंसठ हजार की राशि लूट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। गौरतलब है कि मंगलवार की देर शाम करीब सात बजे दो अज्ञात बाईक सवार अपराधियों ने पुलिस की कड़ी गश्ती के दावे की धज्जियां उड़ाते हुए बेनीपट्टी-हरलाखी मुख्य पथ के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के महमदपुर-गैवीपुर गांव के बीच सुनसान पथ पर पिस्तौल से लैस दो अपराधियों ने सीएसपी संचालक के बाईक को ओवरटेक कर बाईक सवार व संचालक को पिस्तौल के नोक पर ग्राहक सेवा केन्द्र के लिए ले जा रहे एक लाख पैंसठ हजार रुपये लूट कर खिरहर की ओर फरार हो गये। लूट की सूचना मिलते ही एसडीपीओ पुष्कर कुमार, पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा व एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह दल-बल के साथ सभी थानों को अलर्ट कर छापेमारी शुरु कर दी, लेकिन देर रात तक चले छापेमारी अभियान के बाद भी अपराधी पुलिस के हाथ नहीं लग सका। जानकारी दें कि हिसार के सीएसपी संचालक राजेश कुमार बेनीपट्टी के स्टेट बैंक के शाखा से करीब पांच के आसपास रुपये निकासी कर बेनीपट्टी में कुछ समय के लिए घरेलू कार्य को निपटा कर कर्मी व दोस्तों के साथ हिसार जा रहा था। जहां रास्ते में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि घटना में लिप्त अपराधियों को शीघ्र दबोच लिया जाएगा।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments