बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेड़ थाना परिसर में गुरुवार को एसएचओ गया सिंह के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। रामनवमी, चैती दुर्गापूजा एवं चैती छठ पर्व को लेकर संपन्न हुई बैठक में अधिकारियां ने बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण पर्व संपन्न कराने को लेकर कई जानकारी दी। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार ने कहा कि समाज में शांति व्यवस्था कायम रखना सभी धर्म के लोगों का दायित्व है। समाज में तनाव फैलने पर सभी लोग परेशान होते है। वहीं डा. कुमार ने सभी उपस्थित बुद्धिजीवियों को सामाजिक समरसता का परिचय देते हुए आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व संपन्न कराने की बात कही। वहीं पुलिस निरीक्षक (सर्किल) प्रवीण कुमार मिश्रा ने कहा कि हर पर्व समाज के सभी वर्ग के लोगों के साथ मनाने से समाज में बेतहर वातावरण का संचार होता है। वहीं पुलिस निरीक्षक ने कहा कि चैती दुर्गापूजा के शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन आपसी समनव्य बनाकर कार्य कर रही है। वहीं रामनवमी पर जुलूस निकाले जाने से पूर्व जहां प्रशासन से लाईसेंस लेना अनिवार्य होगा, वहीं जुलूस के लिए दिए गए रुट चार्ट के अनुसार ही जुलूस निकाले जाने की अनुमति दी जाएगी। किसी भी सूरत में रुट चार्ट को बदला नहीं जाएगा। वहीं इस दौरान अश्लील गानों व भड़काउ संबोधन नहीं किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी स्थल पर ऐसा कोई टिप्पणी अथवा डीजे के माध्यम से अश्लील अथवा भड़काउ गीत नहीं बजाया जाएगा। ऐसा होने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। वहीं सीओ ने सभी उपस्थित लोगों को सौंहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने एवं ऐसा कोई कार्य नहीं करें, जिससे वातावरण में तनाव उत्पन्न हो। प्रशासन हर जगह मुस्तैदी के साथ मौजूद रहेगी। पूरी जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। मौके पर लाल नारायण सिंह, राजीव झा, उपेन्द्र सिंह, विक्रांत सिंह, योगी यादव, रामबाबू यादव, मनोज सिंह, अशेश्वर यादव, सुरेश साह, अब्दुल मालिक, अजय झा समेत कई बुद्धिजीवि व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।