बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रॉपटी विवाद में हुए प्रधान परिवार पर जानलेवा हमला के बाद प्रधान परिवार के सदस्य अनहोनी को लेकर आशंकित है। प्रधान परिवार के सदस्यों ने बताया कि जब तक गोलीकांड के सभी आरोपित पुलिस के गिरफ्त में नहीं आते है, तब तक उनके परिवार का सदस्य खौफजदा रहेगा। गत पांच माह पूर्व अपराधियों के गोली से बाल-बाल बचे विक्की प्रधान उर्फ रंजन ने बताया कि आरोपी विश्वनाथ हाथी एवं उसका पुत्र सुजीत कुमार प्रॉपटी के लिए कुछ भी कर सकता है। विक्की ने बताया कि पुलिस प्रशासन जब तक मुख्य आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर लेती है, तब तक उनके घर का सदस्य चैन से नहीं रह सकता है। उधर पुलिस ने एहतियातन प्रधान के बेनीपट्टी व महमदपुर के आवास पर पुलिस व जवान की प्रतिनियुक्ति कर दी है। बेनीपट्टी के आवास पर जहां एएसआई नंदलाल यादव के साथ दो होमगार्ड के जवान तैनात किए गये है। वहीं महमदपुर में भी मोती प्रधान के आवास पर पुलिस प्रतिनियुक्त किए गए है। गौरतलब है कि गत 19 नवंबर को जहां दो अपराधियों ने देर शाम घर लौट रहे विक्की प्रधान उर्फ रंजन पर दो राउंड गोली चला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। वहीं पांच दिन पूर्व विक्की प्रधान के चाचा सह ईंट व्यवसायी मोती प्रधान पर महमदपुर गांव स्थित आवास पर जाते समय अपराधियों ने दो राउंड गोली दाग कर मोती प्रधान को जख्मी कर दिया। फिलहाल, मोती प्रधान का इलाज पटना में किया जा रहा है। अपराधियों के द्वारा गोलीबारी के दौरान ग्रामीण पुलिस ने एक अपराधी पुनीत विंद को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि कांड के नामजद सभी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस अभी भी छापेमारी कर रही है।