बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के अकौर के सिरहा में महिला ने
गले मे साड़ी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर
बेनीपट्टी एसडीपीओ पुष्कर कुमार व एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह मौके
पर पहुँच कर शव को फंदे से उतार कर मामले की जांच शुरू कर दी।ग्रामीणों ने
बताया कि महिला का शव दोपहर के चार बजे के बाद देखी गयी। एसडीपीओ ने बताया
कि महिला की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। लोगों से शिनाख्त कराई जा रही
है। मृतका ने संभवतः साड़ी को फंदा बना कर गले मे डाल कर पेड़ से लटक गई।