बेनीपट्टी(मधुबनी)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायतों में बनाए गये शौचालय का जायजा लेने के लिए भारत सरकार के रूरल मैनेजमेंट सीनियर रिसर्च ऑफीसर सीसी एंटनी व जिला स्वच्छ भारत के प्रेरक रोहित बिजलवाना ने बुद्धवार को बेनीपट्टी के धकजरी गांव में निर्मित शौचालय का जायजा लिया। धकजरी में शौचालय पर किए गये मधुबनी पेंटिंग एवं शौचालय की साफ-सफाई से जांच टीम काफी खुश होकर पूरे पंचायत का निरीक्षण किया। एंटनी ने बताया कि शौचालय निर्माण का कार्य धरातल पर सफल प्रतीत हो रहा है। काफी संतोषप्रद स्थिति है। जांच टीम के प्रमुख एंटनी ने धकजरी पंचायत के सभी वार्डों में जाकर शौचालय निर्माण की स्थिति से वाकिफ हुए। बताया कि शौचालय पर पेंटिंग बनाने से शौचालय का लूक ही बदल गया है। दूर से भी शौचालय मनमोहक लग रहा है। वहीं दूसरी ओर जांच टीम मधवापुर प्रखंड के पिरोखर पंचायत का भी निरीक्षण कर मुखिया मंदाकिनी से ओडीएफ की स्थिति में काफी देर तक बात की। इस दौरान जांच टीम ने ओडीएफ स्टेटस रिपोर्ट बनाने के लिए कई गांवों का दौरा किया। स्वच्छता अभियान की स्थिति से सरकार को अवगत कराने के लिए पदाधिकारियों ने पंचायत के स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्र, और पंचायत भवन के अलावा कई सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान के तहत बनाए गये शौचालय का जायजा लिया। शौचालय और पानी की उपलब्धता के बारे में मुखिया से पूछताछ की। गांव के वैसे गरीब लोग, जिनके पास निजी शौचालय निर्माण योग्य भूमि नहीं होने की स्थिति में मुखिया के द्वारा सामूहिक शौचालय निर्माण कराने का प्रस्ताव अधिकारियों को दिया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि विकास चौधरी, पंचायत सचिव सागर अंसारी, वार्ड सचिव भोपाल झा, कौशल कुमार द्विवेदी, वार्ड सदस्य अरुण कुमार सिंह, राज कुमार महतो, विन्देश्वर राम आदि लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post