BNN News

बेनीपट्टी (मधुबनी)। अनुमंडल मुख्यालय में बस पड़ाव का प्रस्ताव जिले को कई बार भेजे जाने के बाद भी समस्या का निदान अब तक नहीं हो पाया है। जिसके कारण बेनीपट्टी मुख्यालय समेत अन्य जगहों को जाने वाली आए दिन स्टेट हाईवे पर खड़ी की जा रही है। फलस्वरुप, आए दिन बेनीपट्टी में जाम की समस्या उभर कर सामने आ जाती है। बस पड़ाव के अभाव में यात्री बस लोहिया चौक से उत्तर सिनेमा हॉल के समीप, लोहिया चौक व थाना चौक के सामने खड़ी की जाती है। बेनीपट्टी से मधुबनी-सीतामढ़ी पथ स्टेट हाईवे के अधीन है। जो हमेशा व्यस्त होती है। ऐसे में सड़क पर भारी वाहन खड़ा होने से आम लोगों के साथ यात्रियों को भी परेशानी में डाल देती है। खासकर महिलाओं को गंतव्य स्थल के लिए बस पकड़ने में भारी परेशानी होती है। बस खड़ा होने के किसी भी जगहों पर बस की रुट एवं दर तालिका नहीं होने के कारण यात्री अधिक परेशान होते है। गौरतलब है कि बेनीपट्टी में वर्षों पूर्व संसारी चौक के समीप बस पड़ाव का मामला प्रस्तावित है। पूर्व एसडीओ अबुल हसन से लेकर पूर्व एसडीएम राजेश मीणा तक कई बार प्रयास किए, परंतु हर बार बस पड़ाव का सिर्फ प्रस्ताव ही भेजे जाने की कार्रवाई हुई। उक्त प्रस्ताव पर अधिकारियों के नाम बदलते गये, लेकिन बेनीपट्टी में बस पड़ाव की समस्या से छुटकारा नहीं मिल पाया। उधर, पूर्व एसडीएम आईएएस अधिकारी मिथिलेश मिश्रा के विशेष पहल पर उक्त भूमि की मापी भी कराई गयी। उक्त स्थल पर मनरेगा योजना के तहत मिट्टीकरण का कार्य भी कराया गया, तो वहीं जनप्रतिनिधियों के द्वारा शौचालय का निर्माण भी कराया गया। इस पहल में बस पड़ाव का सपना पूरा होते दिखा, लेकिन उक्त अधिकारी का तबादला होते ही बस पड़ाव का मामला ठंडे बस्तें में डाल दिया गया। उधर सूत्रों की माने तो बस पड़ाव के प्रस्तावित स्थल पर कुछ कथित भूस्वामियों ने दखल डाल दिया था। जिसके कारण पहल को आगे नहीं बढ़ाया गया। उधर प्रशासनिक जानकारी के अनुसार उक्त स्थल पर एक बार फिर पूर्व अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह के द्वारा प्रस्ताव भेजा गया। लेकिन, अब तक उक्त प्रस्ताव भी कुछ प्रभाव नहीं दिखा पा रही है। महादलित नेता रामवरण राम, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार झा, माकपा नेता पवन भारती, छात्र नेता चंदन सिंह, पूर्व उप प्रमुख रामविनय प्रधान, पूर्व राजद अध्यक्ष विजय कुमार यादव समेत कई गणमान्य लोगों ने वर्तमान अनुमंडल प्रशासन से बस पड़ाव के लिए विशेष पहल करने की मांग की है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीएम मुकेश रंजन ने बताया कि बस पड़ाव की समस्या का निदान करने का प्रयास उनके स्तर पर पुनः किया जाएगा। सीओ से बात कर समस्या का निदान कराया जाएगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post