बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल के हरलाखी थाना क्षेत्र के इंडो-नेपाल बॉर्डर के हरिणे सीमा पर एसएसबी 48 वीं वाहिनी के जवानों ने तस्करी के एसबेस्टस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि एसबेस्टस ट्रैक्टर पर लोड कर नेपाल ले जाया जा रहा था। जानकारी के अनुसार पीलर संख्या- 281 के रास्ते ट्रैक्टर पर एसबेस्टस लाद कर ले जा रहा था। गुप्त सूचना मिलने पर हरिणे एसएसबी कैंप के जवानों ने इंस्पेक्टर दोरजे रंगडोल के नेतृत्व में बॉर्डर स्पेशल नाका लगा दी। मंगलवार की रात्रि करीब साढ़े आठ बजे ट्रैक्टर पर एसबेस्टस लाद चालक नेपाल की ओर जा रहा था। जहां पूर्व से ही गश्त पर मौजूद जवानों ड्राईवर को कब्जें में लेकर छानबीन की। सूचना का सत्यापन होते ही चालक को हिरासत में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर पर 120 पीस विभिन्न आकार के एसबेस्टस लादा गया था। एसएसबी ने उक्त जब्त एसबेस्टस व ट्रैक्टर की अनुमानित कीमत 3 लाख 34 हजार का आकलन किया है। एसएसबी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर हरिणे गांव के सुरेन्द्र सदा व सुधीर राम है। हरिणे कंपनी के इंचार्ज इंस्पेक्टर दोरजे रंगडोल ने बताया कि जब्त सामान व तस्कर को अग्रेतर कार्रवाई के लिए कस्टम के हवाले कर दिया है।उधर हरलाखी थाना के ही गंगौर स्थित इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने कार्रवाई करते हुए 275 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को हिरासत में लिया है। वहीं एसएसबी ने उक्त कार्रवाई के दौरान एक बाईक भी जब्त किया है। गंगौर कंपनी इंचार्ज आरसी मल्होत्रा ने बताया कि तस्कर को हिरासत में लेने के बाद कानूनी कार्रवाई के लिए हरलाखी थाना को सौंप दिया गया है। हरलाखी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि एसएसबी के लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।