बेनीपट्टी (मधुबनी)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 21 फरवरी से 28 फरवरी तक होने वाली मैट्रिक की परीक्षा के लिए अनुमंडल प्रशासन पूरी तैयारी कर चुकी है। सभी परीक्षा केन्द्रों के आसपास धारा-144 लागू कर दी गयी है। वहीं कदाचार को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा चालू करा दिया गया है। वहीं परीक्षार्थियों को जांच के लिए कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। वहीं इंदिरा चौक से कटैया रोड को जाने वाली सड़क के मुख्य द्वार के समीप बांस-बैरियर लगाए जाने का निर्देश जारी कर दिया गया है। वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि उक्त पथ के मध्य चार परीक्षा केन्द्र बनाए गये है। वहीं जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी में मैट्रिक परीक्षा के लिए छह केन्द्र बनाए गये है। जिसमें श्री लीलाधर उच्च विद्यालय में दोनों पाली में करीब 1894 परीक्षार्थी, प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय में 987, मध्य विद्यालय में 862, डा. नीलाबंर चौधरी महाविद्यालय के केन्द्र पर 957, प्रखंड कार्यालय के सामने सुरसरी चन्द्रमुखी महिला कॉलेज में 510 एवं बेहटा के अंबेडकर चौक पर संचालित एसएस ज्ञान भारती स्कूल में 1356 परीक्षार्थी शामिल होंगे। एसडीएम मुकेश रंजन ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा को कदाचारमुक्त कराने के लिए प्रशासनिक कार्रवाई की गयी है। सभी केन्द्रों के आसपास धारा-144 लागू कर दिया गया है। वहीं परीक्षार्थियों के जांच के लिए थ्री लेयर जांच की व्यवस्था की गयी है। वहीं एसडीएम ने बताया कि बेनीपट्टी के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय को परीक्षा के मद्देनजर मॉडल केन्द्र बनाया गया है। जहां महिला ही दंडाधिकारी समेत अन्य कर्मी होंगे।