बेनीपट्टी (मधुबनी)। बनकट्टा के उप डाकघर के परिसर में शुक्रवार को डाक निरीक्षक (पश्चिमी) पंकज कुमार ने डाकघर से संबंधित योजनाओं के संबंध में उपभोक्ताओं को जागरुक कर स्कीमों का लाभ लेने की अपील की। आदर्श ग्राम पंचायत बनकट्टा के उप डाकघर में डाक निरीक्षक ने उपस्थित आम लोगों व डाक कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि डाक घर से संबंधित कई बीमा योजना के साथ कई आकर्षक योजनाएं सरकार के द्वारा संचालित कराई जा रही है। सुकन्या समृद्धि योजना के विषय में लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि इस योजना के तहत बेटियों का खाता खोलने से काफी लाभ मिलता है। वहीं डाक निरीक्षक ने बचत खाता, मासिक खाता, पासपोर्ट, आधार कार्ड समेत स्कीमों का पासबुक खोलवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। डाक निरीक्षक ने बताया कि डाकघर से संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को तत्परता से खाता खोलवाने के साथ स्कीम को हर हाल में पूरा करना चाहिए। उधर डाक निरीक्षक श्री कुमार ने उपस्थित क्षेत्र के अन्य उप डाकपाल को संबोधित कर स्कीम के संबंध में अधिक प्रचार-प्रसार करने के साथ लोगों को डाकघर से लाभ हो, इस संबंध में पहल करने पर बल दिया। मौके पर डाक अनिदर्शक भगवान कुमार मिश्र, बनकट्टा के उप डाकपाल सुधीर कुमार झा, मो. जाबिर हुसैन, मो. हैदर अली,चन्द्रभूषण कुमार, संजीव कुमार, वृजेन्द्र कुमार, रंजीत कुमार चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे।