बेनीपट्टी(मधुबनी)। हरलाखी प्रखंड स्थित इंडो-नेपाल का बॉर्डर इन दिनां शराब की तस्करी के लिए चर्चित हो रही है। एसएसबी व स्थानीय थाना शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। बावजूद शराब की तस्करी के मामले रुक नहीं रहे है। बॉर्डर पर तैनात एसएसबी की 48 वीं वाहिनी गंगौर कैंप के जवानों ने 19 बोतल विदेशी शराब के साथ दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएसबी के अनुसार दोनों तस्कर की पहचान नेपाल के महोत्तरी जिला के मुखियापट्टी गांव के अंदेशा कुमार व राकेश कुमार है। जो नेपाल से कमर में शराब की बोतल को बांधकर बॉर्डर के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश कर गये थे। बॉर्डर पर नियमित गश्ती कमांडर एचसी पटेल के नेतृत्व में की जा रही थी। इसी क्रम में दोनों तस्कर शराब लेकर आ रहे थे। एसएसबी के जवानों ने दोनों युवक को हिरासत में लेकर छानबीन की तो दोनों के पास से शराब बरामद की गयी। इस संबंध में गंगौर कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर रोमेश चंद्र मल्होत्रा ने बताया कि जब्त शराब व तस्कर को हरलाखी थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है। वहीं हरलाखी के एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।