बेनीपट्टी (मधुबनी)। गणतंत्र दिवस के सार्वजनिक झंडोतोलन के दौरान आकर्षक झांकी का प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कार दिया जाएगा। बेहतर झांकी के निर्णायक मंडली में सर्किंल इंस्पेक्टर, एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक, बेनीपट्टी व बेनीपट्टी के सीओ को रखा गया है। निर्णायक मंडली अपना फैसला कर एसडीएम को अवगत करायेंगे। मंगलवार को अनुमंडल के सभागार में गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर हुई बैठक में पूर्व के भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास व धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यालय के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय के परिसर में प्रेस एकादश व प्रशासनिक एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच कराने का निर्णय लिया गया। जिसकी तैयारी करने का पूरा करने का भार राजकुमार झा को दिया गया। फैंसी मैच दोपहर के दो बजे से कराया जाने का निर्णय लिया गया। वहीं बैठक के दौरान करीब ढाई दर्जन प्रस्तावों पर मुहर लगाई गयी। बैठक में एसडीपीओ पुष्कर कुमार, अवर निबंधक श्रृषिकेश साहपूरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार, अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक प्रवीण मिश्रा, एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, दिलीप झा, डा. हरिभूषण झा, एचएम अशोक कुमार, ललित कुमार ठाकुर सहित कई बुद्धिजीवि मौजूद थे।