बेनीपट्टी(मधुबनी)। युगांतर ट्रस्ट पटना के तत्वावधान में शिवनगर मैदान पर पंडित ताराकान्त झा की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट मिथिला कप के छठे लीग मैच में आफताब एलेवन टेकहा, सीतामढ़ी ने स्टार एलेवन ,मुहम्मद टोल को 46 रन से पराजित कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार एलेवन की सधी गेंदबाजी के सामने आफताब एलेवन दस ओवर में मात्र तीस रन के स्कोर चार विकेट गंवा कर संघर्ष करती नजर आ रही थी, लेकिन रिक्कू ने विषम परिस्थितियों में बेहतरीन बल्लेबाजी कर आफताब एलेवन के लिए महत्त्वपूर्ण 72 रन बना कर सम्मानजनक स्कोर 145 तक टीम के स्कोर पहुंचाया। स्टार को मिले 146 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई स्टार एकादश मुहम्मद ने ठोस शुरुआत की और एक समय जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन बउआ के शानदार गेंदबाजी ने मैच का पासा ही पलट दिया। वहीं बल्लेबाजी में जौहर दिखा चुके रिक्की ने 2 विकेट लेकर स्टार एलेवेन ,मुहम्मद टोल के जीत की उम्मीद पर पानी फेर दिया। सतरहवें ओवर में 99 के स्कोर पूरी टीम आउट हो गई। मैच में बेहतरीय प्रदर्शन के लिए ग्रामीण दिनेश झा ने रिक्कू कुमार को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया। वहीं रिटायर जवान सुशील कुमार ने बल्ला देकर मैन आफ द मैच विजेता को नबाजा। टूर्नामेंट के स्कोरर अजित ने उप विजेता टीम को सांत्वना पुरस्कार के रूप में कप दिया। मौके पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष विनोद शंकर उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post