बेनीपट्टी(मधुबनी)। तीन वर्ष पूर्व ट्रक के दुर्घटना में आधा शरीर से नाकाम विकलांग भास्कर मिश्र को बुद्धवार को बेनीपट्टी एसडीएम मुकेश रंजन ने ट्राय साईकल दिया। ट्राय साईकल मिलते ही विकलांग के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। विकलांग मधवापुर प्रखंड के रामपुर गांव के है। विकलांग श्री मिश्र ने बताया कि वे तीन वर्ष पूर्व हरियाणा में नौकरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। इसी दौरान ट्रक अनलोड होते समय ट्रक दुर्घटना हो गयी। जिसमें उनके शरीर का आधा भाग नाकाम हो गया। तब से वे घर पर ही रहते है। एसडीएम ने बताया कि विकलांगो के लिए ट्राय साईकल देने का प्रावधान है। आवेदन की जांच कर साईकल दिया जाएगा। उधर ट्राय साईकिल वितरण के मौके पर अनुमंडलकर्मी सहित कई समाजसेवी मौजूद थे।