बेनीपट्टी (मधुबनी)। स्वच्छ जगह भगवान के लिए प्रिय स्थल के तौर पर माना जाता है। भगवान भी वैसे ही जगहों पर जाते है, जहां के लोग स्वच्छता के प्रति जागरुक होते है। हर धर्म में स्वच्छता के महत्व को बताया गया है। जरुरत है लोग इस महत्व को अपने जीवन में उतारें। रविवार को खिले धूप में बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने थाना परिसर में साफ-सफाई करते हुए कहा। एसएचओ पुनि साह ने स्वयं अपने हाथों में झाडू़ लेकर पूरे परिसर की साफ-सफाई की। जिसे देख कई पुलिस अधिकारी व चौकीदार भी इस कार्य में जुट गये। एसएचओ ने बताया कि स्वच्छता दिखावटी के तौर पर नहीं होकर इसे अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। समाज में व्याप्त कचरों का प्रभाव से बचने के लिए स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करना भी बहुत आवश्यक है। गौरतलब है कि एसएचओ को साफ-सफाई के प्रति प्रारंभ से ही लगाव रहा है। एसएचओ अक्सर परिसर की सफाई के प्रति गंभीर नजर आते है। मौके पर अवर निरीक्षक रविन्द्र कुमार, अवर निरीक्षक विरेन्द्र कुमार, अवर निरीक्षक अरुण कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सुभाष मिश्रा, श्याम कुमार, इंदू देवी, सियालाल पासवान सहित कई चौकीदार व दफादार मौजूद थे।