बेनीपट्टी (मधुबनी)। बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के समर्थन में आगामी 21 जनवरी को राज्य व्यापी मानव श्रृंखला की तैयारी को अंतिम रुप दिया जा रहा है। अधिकारी लगातार मानव श्रृंखला को लेकर बैठक कर लोगों को जागरुक करने का निर्देश दे रहे है। सोमवार की देर शाम बेनीपट्टी प्रखंड के मेघदूतम् के सभागार में एसडीएम मुकेश रंजन ने मानव श्रृंखला के लिए प्रतिनियुक्त जोनल व सेक्टर कर्मियों के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम ने सभी जोनल को तत्परता के साथ मानव श्रृंखला के लिए प्रचार-प्रसारित करने के साथ हर जगह पर मानव श्रृंखला व सामाजिक कुरीति को खत्म करने के लिए माहौल बनाने को कहा। एसडीएम ने कहा कि सामाजिक कुरीति को खत्म करने के लिए सामाजिक माहौल भी बहुत आवश्यक है। इसलिए विद्यालय खुलते ही सभी विद्यालय के द्वारा प्रभात फैरी निकालने एवं अभिभावकों के साथ बैठक करना बहुत आवश्यक है। प्रतिनियुक्त कर्मी अपना दायित्व सही ढंग से निर्वहन करें। वहीं बीडीओ डा. अभय कुमार ने बताया कि मानव श्रृंखला के लिए निर्धारित मार्ग को पूर्व से ही जेसीबी लगाकर साफ-सुथरा कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करा दिया जाएगा। उक्त मार्ग पर गंदगी न लगे, इसके लिए चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दी जाएगी। वहीं बीडीओ ने सभी कर्मियों को मानव श्रृंखला के सफलता के लिए कार्य करने का निर्देश दिया। नुक्कड़-नाटक कर लोगों को जागरुक करने, पेंटिंग प्रतियोगिता कराने, दिवाल लेखन कराने एवं सामाजिक स्तर पर चर्चा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गौतम आनंद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्राणनाथ सिंह,बीएचओ डा. सुमन कुमार, बीआरपी मिथिलेश मिश्र, रविन्द्र झा, सुरेन्द्र यादव, सुनील मिश्र, अनिल साफी, अमित कुमार झा सहित कई जोनल व सेक्टर कर्मी उपस्थित थे।