बेनीपट्टी (मधुबनी)। प्रखंड के महमदपुर गांव में विगत 42 वर्ष से देवी सरस्वती की पूजा बड़े ही भव्य रुप से मनाते आ रहे है। हर वर्ष ग्रामीण आपसी चंदा कर गांव के बीच में आकर्षक पंडाल व विशालकाय मूर्ति स्थापित कर पूजा करते रहे है। सोमवार को एक बार फिर महमदपुर गांव में सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर पूजा समिति की ओर से 151 कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाल कर सरस्वती पूजा की शुरुआत की। इस दौरान पंडित नंदलाल उपाध्याय के द्वारा मंत्रोच्चार किया जा रहा था। कलश यात्रा गांव से निकलकर महमदपुर चौक होते हुए कोशी की उपधारा से पवित्र जल लेकर पुनः पूजा स्थल पर लौट गयी। जानकारी दें कि महमदपुर पंचायत के महमदपुर गांव में विगत 1975 से लगातार सरस्वती की पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान समिति के अध्यक्ष सह पूर्व उप प्रमुख रामविनय प्रधान, सचिव नंदकिशोर प्रधान, अमोद मिश्र, अशोक प्रधान, अमित कुमार, मोनू कुमार, अनिल प्रधान, लालू प्रधान, इन्द्रकुमार प्रधान सहित कई सदस्य शांतिपूर्ण तरीके से कलश यात्रा संपन्न कराने में जुटे हुए थे।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments