बेनीपट्टी (मधुबनी)। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य विभाग की प्लस पोलियो टीकाकरण की विधिवत् शुरुआत अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने नवजात को दवा पिलाकर की। एसडीएम ने करीब आधे दर्जन बच्चों को दवा देकर स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पोलियो लाईलाज बीमारी है। इस बीमारी से बचने के लिए समय पर टीकाकरण ही है। इस दवा से एक भी बच्चा न छूटे, इसका खास ख्याल रखना होगा। एसडीएम ने सभी कर्मियों को खेत-खलिहान, डोर-टू-डोर जाकर बच्चों को दवा देने का निर्देश दिया। एसडीएम ने कहा कि अभियान में कोताही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि  28 जनवरी से 01 फरवरी तक चलने वाला अभियान के तहत करीब पचास हजार बच्चों को दवा देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए 155 कर्मियों को डो-टू-डोर, 12 कर्मियों को ट्रांजिट व 11 कर्मियों को मोबाईल में रखा गया है। वहीं प्रभारी ने बताया कि आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा पूर्व में ही लिखित दिए जाने के कारण इस अभियान में जीविका, एएनएम व स्वयंसेवी संस्था के प्रशिक्षित कर्मियों को लगाया गया है। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन, सत्येन्द्र प्रसाद, डा. पीएन झा, पीएन शर्मा सहित कई कर्मी मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post