बेनीपट्टी (मधुबनी)। दहेज व बाल विवाह के प्रति जागरुक करने के लिए आगामी 21 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाया जाएगा। शराबबंदी के बाद हुए मानव श्रृंखला से भी बड़ी श्रृंखला बनाने की तैयारी अभी से ही करें। अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम मुकेश रंजन ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा। बैठक में शराबबंदी के बाद हुए मानव श्रृंखला की तैयारी का संक्षिप्त अवलोकन कर नए सिरे से तैयारी करने का निर्देश दिया गया। बैठक में मानव श्रृंखला के लिए सभी विभागों के द्वारा जागरुक करने, काला जत्था के माध्यम से गांव में जागरुक करने एवं मानव श्रृंखला के रुट चार्ट की चर्चा की गयी। बैठक में एसडीएम ने बीडीओ को पूर्व में हुए मानव श्रृंखला के इतर अन्य मार्गो की तलाश भी करने का निर्देश दिया है, ताकि उक्त पथ पर भी मानव श्रृंखला बनाया जा सके। वहीं रुट में निर्जन स्थल का भी चयन करने का निर्देश बीडीओ को दिया गया है। ताकि, उक्त स्थल पर लोगों को लाने की व्यवस्था पूर्व से कर ली जायें। एसडीएम ने बताया कि इस बार पूरे जिले में 410 किमी में मानव श्रृंखला बनाने का निर्देश दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि इस बार सभी प्रखंडों में मानव श्रृंखला बनाया जाएगा। बैठक में एसडीपीओ पुष्कर कुमार, बीडीओ डा. अभय कुमार, मनोज कुमार, हरलाखी बीडीओ मार्कण्डेय राय, प्रभारी बीईओ कृष्णमोहन ठाकुर, साक्षरता समनव्यक सुनील कुमार, ललित कुमार ठाकुर सहित कई अधिकारी मौजूद थे।