बेनीपट्टी (मधुबनी)। खेल प्रतियोगिता में भाग लेने से बौद्धिक क्षमता का तेजी से विकास होता है। खेल को खेल के भावना से ही खेलना चाहिए। इस खेल में हार-जीत से अधिक खेल भावना को देखा जाता है। यहीं जीत व हार के बीच फर्क पैदा करता है। ये बातें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी रंधीर ठाकुर ने रविवार को मुख्यालय के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय प्लस टू के मैदान में आयोजित बेनीपट्टी युवा क्लब की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत् उद्घाटन करते हुए कहा। श्री ठाकुर ने साथ ही युवा शक्ति को खेल के साथ सही भावना का ख्याल रखने का अपील की।वहीं जदयू युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव झा मुन्ना ने कहा कि युवा शक्ति देश की धरोहर है। इन्हें सही दिशा के साथ मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। खेल से अनुशासन प्राप्त होता है, जो युवाओं के भविष्य में काम आयेगी। श्री मुन्ना ने सभी क्रिकेट खिलाड़ियों को खेल के साथ शिक्षा के प्रति भी ललक रखने की अपील की। मुन्ना ने कहा कि खेल को हर स्तर पर बढ़ावा देने की आवश्यकता है। बेनीपट्टी में स्टेडियम के निर्माण के बाद खेल का दायरा बढ़ेगा। जो भविष्य के लिए शुभ संकेत है। इससे पूर्व अतिथियों ने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उपरांत दोनों अतिथियों ने पिच पर बैट-बॉल खेलकर खेल प्रतियोगिता की शुरुआत कराई। बेनीपट्टी युवा क्लब के संतोष कुमार झा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आठ टीम भाग ले रही है। उद्घाटन मैच हिसार एवं एरुआ की टीम के बीच देश शाम तक खेला जा रहा था। मौके पर अमरेश वर्मा, छोटू झा, त्रिलोक झा, नारायण जी झा, विकास झा, आलोक झा, राहुल झा, पप्पू पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे।