बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस गश्ती दल ने उच्चैठ के बैंक चौक के समीप एक शराबी को तीन बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार धनौजा गांव के श्रवण मंडल स्वयं भी नशे की हालत में था। वहीं सूत्रों की माने तो पुलिस के कार्रवाई के दौरान देसी शराब की कुछ बोतलों को तोड़ दिया। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि उक्त शराबी का मेडिकल जांच कराया गया है। जांच के उपरांत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर हरलाखी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 120 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ सोठगांव के बलुआहा गांव के महाजन सदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त तस्कर बोरा में शराब बंदकर सर पर उठाकर पुलिस के निगाहों से बचते हुए उमगांव नहर के रास्ते गांव की ओर आ रहा था। जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को दी गयी। हरलाखी थाना के सहायक अवर निरीक्षक राम कुमार सिंह ने सूचना का सत्यापन कर कार्रवाई करते हुए तस्कर को दबोच लिया। हरलाखी के एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।