बेनीपट्टी(मधुबनी)। थानों में गत चार वर्षों से प्रतिवेदित मामलों का प्रतिवेदन समर्पित करें। उक्त बातें एएसपी अजय कुमार पांडेय ने बेनीपट्टी एसडीपीओ कार्यालय में सभी एसएचओ के साथ बैठक कर निर्देश देते हुए कहा। एएसपी श्री पांडेय ने बताया कि पुलिस मुख्यालय को वर्ष-2013 से वर्ष-2017 तक थानों में प्रतिवेदित गृहभेदन, डकैती, लूट, हत्या, भीषण दंगा, सामान्य दंगा, फिरौती के लिए अपहरण सहित सभी तरह के मामलों का प्रतिवेदन समर्पित करना है।जिसके आलोक में बैठक की गई है। बैठक के दौरान एएसपी ने सभी एसएचओ को क्षेत्र में तगड़ी गस्ती, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी व बैंक की नियमित गस्ती करने, फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने, शराब के कारोबार पर नकेल कसने व सघन वाहन जांच करने का निर्देश दिया। बैठक में ठंडा के मौसम को देखते हुए विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया। बैठक में पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, किशोर कुणाल झा, प्रेमलाल पासवान, हनुमान चौधरी सहित कई एसएचओ मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post