बेनीपट्टी (मधुबनी)। दहेज मुक्त व बाल विवाह से मुक्त बिहार बनाने का संकल्प जल्द ही पूरा होगा। बिहार के मुख्यमंत्री ने जो स्वच्छ समाज की परिकल्पना की है,उसे बिहार के जनता के साथ मिलकर पूरा किया जायेगा। दहेज सभ्य समाज के लिए कोढ़ साबित हो चुकी है। जदयू के जिलाध्यक्ष अब्दुल कैयूम ने सोमवार की शाम अरेड़ में प्रेस प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शराबबंदी के लागू होने के बाद समाज एक हद तक स्वच्छ हो गया है। परंतु दहेज व बाल विवाह जैसे समस्याओं से उबर जायें तो बिहार हर मायने में स्वच्छ के साथ सुंदर होगा। श्री कैयूम ने कहा कि जदयू के नेता अथवा कोई भी कार्यकर्ता ऐसे विवाह में शरीक नहीं होंगे, जहां दान-दहेज देने की बात होगी। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता सह जिला उपाध्यक्ष नीरज झा ने कहा कि पार्टी की ओर से आहूत जिला सम्मेलन में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है। जिला सम्मेलन में सूबे के कई मंत्री, एमएलसी व विधायक होंगे। सम्मेलन को पूर्णरुप से सफल एवं लोगों तक संदेश पहुंचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। पार्टी के सभी नेता कार्यक्रम के लिए जुट गये है। श्री झा ने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही समाज में फैले कुरीति को समाप्त किया जा सकता है। बिहार के मुख्यमंत्री ने इस कुरीति को समाप्त करने की अपील की है। युवाओं को खासकर इस अभियान में आगे आना चाहिए। वहीं जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के बेनीपट्टी अध्यक्ष प्रदीप कुमार झा बासू ने कहा कि उनका प्रकोष्ठ दहेज व बाल विवाह मुक्त समाज का निर्माण के लिए हर स्तर पर लोगों से बात कर रही है। दहेज के दुष्प्रभाव के बारें में लोगों को जानकारी दी जा रही है। श्री बासू ने बताया कि जल्द ही समाज इस दुष्प्रभाव से अलग हो जायेगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post